Original topic:

अब दो घंटे ज्यादा चलेगी लैपटॉप की बैटरी, गूगल ला रहा खास फीचर.

(Topic created on: 07-06-2020 05:23 PM)
244 Views
raviroop
Active Level 6
Options
Tech Talk

image


दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स के लिए गूगल क्रोम सबसे पसंदीदा इंटरनेट ब्राउजर है, लेकिन इसे सबसे ज्यादा बैटरी खर्च करने वाला ब्राउजर भी माना जाता है। काफी यूजर्स को इससे परेशानी भी होती है। यूजर्स की इसी समस्या का दूर करने के लिए गूगल ने एक खास फीचर ऑफर करने का फैसला किया है। इस फीचर से लैपटॉप की बैटरी को 2 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। The Window Club की एक रिपोर्ट के अनुसार Chrome 86 में एक 'एक्सपेरिमेंटल फीचर' को देखा गया है। बताया जा रहा है कि इस फीचर की मदद से लैपटॉप की बैटरी पहले के मुकाबले दो घंटे ज्यादा का बैकअप दे सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल 'Java script timer wake ups' को सीमित करके बैकग्राउंड में 1 वेक अप प्रति मिनट करने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कोई वेबपेज 5 मिनट के लिए बैकग्राउंड में है, तो ऐसी स्थिती में गूगल जावा स्क्रिप्ट टाइमर वेकअप्स को एक टाइमआउट के साथ मैच करने की प्लानिंग कर रहा है जो 5 मिनट से कम या 1 मिनट के इंटरवल जितने हो। इसी तरह क्रोम भी जावा स्क्रिप्ट टाइमर वेक अप्स को 5 मिनट से ज्यादा से लेकर एक मिनट के इंटरवल जितना करना चाह रहा है। इसमें एक इंटरप्राइज पॉलिसी का भी जिक्र किया गया है जो सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर को यह फीचर डिसेबल करने की अनुमती देगा। यह फीचर विंडोज, मैक, Linux, ऐंड्रॉयड और क्रोम ओएस पर चल रहे गूगल क्रोम में ऐक्सेस किया जा सकेगा। हालांकि, इस फीचर का स्टेबल वर्जन कंपनी आम यूजर्स के लिए कब रोलआउट करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। 
0 Comments