- Mark as New
- Bookmark
- Subscribe
- Subscribe to RSS Feed
- Permalink
- Report Inappropriate Content
01-16-2021 05:47 PM in
Othersदोस्ती
जिंदगी के सफर में
दोस्ती का त्यौहार खास है
हर रोज मनाओ इसे
ये तो हर पल में शामील है
जिंदगी के सफर में
जो महफील है
दोस्तों की दोस्ती से वो सजी है
जिंदगी के सफर में
जो मुस्कान छाई है
वो तो दोस्ती की
एक प्यारी सी परछाई है
जिंदगी के सफर में
जो बारिश बरसती है
उसमे दोस्ती की महक आती है
जिंदगी के सफर में
जो हौसलो की उडान देते है
वो दोस्त ही असल में
दोस्ती की पहचान होते है
जिंदगी के सफर में
कई रिश्ते होते है
दोस्ती का रिश्ता ऐसा है
जिसमें चमक हिरे की होती है
जिंदगी के सफर में
दोस्ती का तोहफा खास है
उम्रभर जो दोस्ती निभाए
वो दोस्त बेमिसाल है
जिंदगी के सफर में
दोस्ती की तस्वीर सच्ची है
इस में हर रंग की
अपनी एक छवी है
जिंदगी के सफर में
दोस्ती की अपनी
एक कहानी है
ये कहानी तो
सदीयो तक याद आनी है
कवि अनिल पंडित
- Tags:
- DOSTI FOREVER
