Original topic:

POEM

(Topic created on: 01-16-2021 05:47 PM)
94 Views
AnilnPandit
Active Level 1
Options
Others

दोस्ती

 

जिंदगी के सफर में

दोस्ती का त्यौहार खास है

हर रोज मनाओ इसे

ये तो हर पल में शामील है

 

जिंदगी के सफर में

जो महफील है

दोस्तों की दोस्ती से वो सजी है

 

जिंदगी के सफर में

जो मुस्कान छाई है

वो तो दोस्ती की

एक प्यारी सी परछाई है

 

जिंदगी के सफर में

जो बारिश बरसती है

उसमे दोस्ती की महक आती है

 

जिंदगी के सफर में

जो हौसलो की उडान देते है

वो दोस्त ही असल में

दोस्ती की पहचान होते है

 

जिंदगी के सफर में

कई रिश्ते होते है

दोस्ती का रिश्ता ऐसा है

जिसमें  चमक हिरे की होती है

 

जिंदगी के सफर में

दोस्ती का तोहफा खास है

उम्रभर जो दोस्ती निभाए

वो दोस्त बेमिसाल है

 

जिंदगी के सफर में

दोस्ती की तस्वीर सच्ची है

इस में हर रंग की

अपनी एक छवी है

 

जिंदगी के सफर में

दोस्ती की अपनी

एक कहानी है

ये कहानी तो

सदीयो तक याद आनी है

 

कवि अनिल पंडित

0 Likes
0 Comments