Original topic:

ग्रांड दिवाली विद गैलेक्सी..

(Topic created on: 11-01-2019 05:33 PM)
102 Views
Gst26
Expert Level 5
Options
Others
दोस्तों इस बार दीपावली पर आप सब की इतनी सारी व इतनी अच्छी फोटो को देख कर बहुत अच्छा लगा..

image

और जो अच्छी लगी उसे लाइक भी किया और उसकी तारीफ भी...
और इस दीवाली में हमें कई रातों-रात एक्सपोर्ट भी बनते हुए मिले, जिन्होंने अपने कॉपी पेस्ट में कोई कसर नहीं छोड़ी, बेजती भी हुई, गालियां भी सुनी पर अपने रास्ते से नहीं डगमगाए. और हर वक्त लाइक्स की विनती करते रहे...



image

और इस बार बार की विनती ने दूसरों का जीना भी दूभर कर दिया, क्या इनाम की चाह में लोग इतने पागल हो जाते हैं कि जो ज्ञान की बातें करते हैं बाद में जाकर वही अज्ञानी हो जाती है, और दूसरों को परेशान पर परेशान करते हैं.. नाराज हूं गुस्सा हू फिर भी उन्हें रातोंरात एक्सपोर्ट बनने पर बधाई देता हूं...



image

परंतु अगली बार के लिए मैं सब से विनती करता हूं कि ऐसा ना करें, अन्यथा मैं सबसे पहले आपको रिपोर्ट (इंसल्ट) करूंगा, क्योंकि आपकी बेवजह की पोस्ट देखकर हमारी आगे की रूचि खत्म हो जाती है.. इसलिए पहली गलती माफ और दूसरी पर मुझसे उम्मीद ना करें..

image


0 Comments