सैमसंग अपने नए गैलेक्सी हैंडसेट को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है। कंपनी नें एक ट्वीट कर नए स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा किया। फोन को 11 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। एक मीडिया इनवाइट में कंपनी ने 4एक्स फन की तस्वीर भी शेयर की है।
इस इनवाइट के कैप्शन में कंपनी ने लिखा है, "लेट द फन बिगिन" यानी "चलो, मस्ती शुरू करते हैं"। खबरों की मानें तो कंपनी चार कैमरों वाली स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनवाइट में कंपनी ने बताया कि, सैमसंग की नई डिवाइस आपको पहले की तुलना में और भी बेहतर तरीके से व्यक्त करने का मौका देगी। सैमसंग की नई डिवाइस से बेहतरीन तस्वीरों को शूट करने का लुत्फ उठाइए। कंपनी 11 अक्टूबर 2018 को एक इवेंट में नई डिवाइस को लॉन्च करेगी।