HIGHLIGHTS
ऑनलाइन और ऑफलानइन मिलेंगे Galaxy J4+, Galaxy J6+
Samsung Galaxy J4+ की भारत में कीमत 10,990 रुपये
Samsung Galaxy J4+, Galaxy J6+ में हैं एक सामान फीचर्स
दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने आज भारत में Samsung Galaxy J4+ और Galaxy J6+स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। याद करा दें कि कुछ दिन पहले कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी जे4+ और सैमसंग गैलेक्सी जे6+ को ग्लोबली लॉन्च किया था। Samsung के इन दोनों स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर कुछ इस प्रकार हैं- 6 इंच का बड़ा एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। पावर बैकअप के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। Samsung Galaxy J4+ और Galaxy J6+ दोनों ही स्मार्टफोन ऑनलाइन और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे।
स्मार्टफोन में आपको Emotify फीचर मिलेगा। सैमसंग की गैलेक्सी जे सीरीज भारत में सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज है। सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट (मोबाइल बिजनेस) मोहनदीप सिंह ने कहा कि हम Galaxy J सीरीज को पहले से ज्यादा रोमांचक बना रहे हैं। ग्राहकों को Galaxy J4+ और Galaxy J6+ में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, Emotify, माइक्रोएसडी कार्ड पर इंस्टॉल ऐप्स, ग्लास फिनिश जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।Samsung Galaxy J4+, Galaxy J6+ की भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी जे4+ की भारत में कीमत 10,990 रुपये है। यह हैंडसेट ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में मिलेगा। वहीं कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे6+ की भारत में कीमत 15,990 रुपये है। यह ब्लू, ब्लैक और लाल रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 25 सितंबर से सैमसंग के ये हैंडसेट ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर के अलावा Samsung के रिटेल स्टोर पर भी मिलेंगे। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ने वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर की कीमत में कटौती की है, अब यह ऑफर 990 रुपये में 11 नवंबर तक उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy J4+ के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी जे4+ एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इस हैंडसेट में आपको 6 इंच का एचडी+ (720x1480 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले मिलेगी। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम मिलेगी। फोटो, वीडियो और अन्य जरूरी चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए Galaxy J4+ में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा, जिसका अर्पचर एफ/1.9 है। बैक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश भी मिलेगी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसका अर्पचर एफ/2.2 है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्ट, सिंगल-बैंड वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, ग्लोनास,एनएफसी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक मिलेगा। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी मिलेगी। हालांकि, अभी इस बात से पर्दा नहीं उठा है कि यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा या नहीं। Galaxy J4+ की लंबाई-चौड़ाई कुछ इस प्रकार है- 161.4x76.9x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 178 ग्राम है।
